रोडवेज बस के धक्के से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु

मऊ ।रिक्शा और रोडवेज बस की भीषण टक्कर में एक ही परिवार की सास और दो बहुओं की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार घायलों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया है।

मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास ई-रिक्शा और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के सास और दो बहुओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सातों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चार घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। ई-रिक्शा में सवार सभी लोग देवरिया के सलेमपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए मऊ आए हुए थे। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर जाजया लिए।

जिलाधिकारी ने सीएमओ और सीएमओ को बेहतर उपचार के लिए दिशा निर्देश जारी किया। देवरिया जिले में सलेमपुर निवासी दस लोग मऊ के पहाड़पुरा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। गुरुवार की सुबह लगभग 9.30 बजे ई-रिक्शा पर सवार होकर पहाड़पुरा की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मार दिया। रोडवेज बस की ठोकर से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में रिक्शा में सवार एक ही परिवार की सास 60 वर्षीय मोहजबीन और दो बहूओं 33 वर्षीय शाहीन, 30 वर्षीय नूरी निवासी सेलमपुर देवरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सात लोग 5 वर्षीय नाबिया, 7 वर्षीय शाहीन, 5 वर्षीय गुड़िया, 6 वर्षीय सानिया, 60 वर्षीय रफीक, 22 वर्षीय अरशद, 5 वर्षीय सुमैया गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसमें चार घायलों नाबिया, शाहीन, गुड़िया, सानिया और रफीक की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। उच्चाधिकारियों ने सीएमओ, सीएमएस समेत स्वास्थ्य अधिकारियों को बेहतर उपचार के लिए दिशा निर्देश दिया। वहीं दुर्घटना के बाद रोडवेज बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

और नया पुराने