शीतला माता मंदिर के पास हुए भीषण सड़क हादसे पर ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा ने लिया तत्काल संज्ञान, पहुंचे प्रकाश हॉस्पिटल


मऊ जनपद में आज सुबह शीतला माता मंदिर के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। हादसे के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री A.K. शर्मा ने घटनास्थिति का तत्काल संज्ञान लिया और बिना देरी किए प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पहुंचकर स्वयं निरीक्षण किया।

अस्पताल में उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली, डॉक्टरों से उपचार व्यवस्था पर विस्तृत बातचीत की और परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांतवना, हौसला और धैर्य रखने की सलाह दी।

उनकी संवेदनशील पहल ने लोगों में राहत का माहौल पैदा किया।

निरीक्षण के दौरान प्रकाश हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनीष राय भी मौजूद रहे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का अपडेट ऊर्जा मंत्री को दिया।

ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।

और नया पुराने