अम्बेडकरनगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र में मंशापुर स्थित मंशापुर ज्वैलर्स में 1-2 नवंबर की रात दिवाल काटकर की गई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वादी मुकेश सोनी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर महरुआ थाना, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने निरंतर तकनीकी और फील्ड कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों—विशाल निवासी खरगपुर, राजकरन उर्फ करिया निवासी पीठापुर सरैया, विवेक निवासी कोडरा और रामपाल निवासी कर्माजगदीशपुर—को 18 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 80 हजार रुपये नकद, 1.640 किलो पीली धातु, 4.966 किलो सफेद धातु और घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दुकान के पीछे की ओर दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी का लाकर तोड़कर सभी आभूषण चोरी किए। आरोपियों ने बताया कि चोरी के चांदी के ज्यादातर आभूषण रामपाल को बेच दिए गए थे, जिसने उन्हें पिघलाकर ईंट के रूप में बदल दिया था, ताकि पहचान न हो सके। पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, एससी/एसटी एक्ट और पाक्सो जैसी धाराएं शामिल हैं। घटना के सफल अनावरण में महरुआ थाना टीम, स्वाट और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर के 20 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है, जबकि पुलिस अब केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
Tags
अम्बेडकर नगर
