अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में स्कूलों को निशाना बनाकर की जा रही चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया है। संजय पाण्डेय स्मारक इंटर कॉलेज दसरैचा और एसआर चिल्ड्रेन एकेडमी बेला परसा में हुई दो बड़ी चोरियों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन युवकों—आमेन्द्र उर्फ मल्लू, इन्द्र कुमार और विकास—सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई कुल 4 इनवर्टर बैट्री, 1 लैपटॉप, 2 प्रोजेक्टर और चोरी में प्रयुक्त मैजिक वाहन यूपी 45 टी 2731 बरामद किया है। ये सभी सामान क्रमशः 04/05 नवम्बर तथा 11/12 नवम्बर की रात हुए घटनाक्रमों में चोरी किए गए थे, जिनके संबंध में मु0अ0स0 319/2025 और 327/2025 धारा 305(E), 331(4), 317(2) BNS के तहत मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी गैंग पहले दिन में उन स्कूलों की रेकी करती थी जहां रात में चौकीदार की व्यवस्था कमजोर हो या आसपास आवाजाही कम हो। इसके बाद वे रात्रि में मौका देखकर स्कूलों में घुसकर इनवर्टर बैट्री, लैपटॉप, प्रोजेक्टर जैसे सामान चोरी करते थे। चोरी का माल तुरंत दूर न ले जाकर पहले आस-पास के ही सुरक्षित स्थानों पर छिपा दिया जाता था और जब इलाके में शांति रहती, तब किराये की मैजिक गाड़ी लाकर पूरे सामान को एक साथ उठा लिया जाता था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी चोरी का माल फुटकर में अलग-अलग जगहों पर कम दामों में बेच देते थे ताकि किसी को शक न हो और सामान का कोई बड़ा स्टॉक एक ही जगह न मिले।
बसखारी पुलिस ने लगातार की गई छानबीन, तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। खुलासे के बाद शिक्षा संस्थानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली यह गैंग पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी, जिसे इस कार्रवाई के बाद बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रेम बहादुर यादव, उ0नि0 कमलेश यादव, हे0का0 दीपचन्द यादव, का0 सुरजीत वर्मा, का0 कुशलपाल सिंह, का0 भूपेश चौधरी, का0 शैलेन्द्र चौहान, का0 अजीत यादव, का0 कुंवरपाल, का0 मणिशंकर, का0 अनिल यादव और का0 सौरभ यादव शामिल रहे। पुलिस के इस खुलासे से क्षेत्र के स्कूल संचालकों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
