मालीपुर में 17 वर्षीय छात्रा लापता, ऑनलाइन काम के बहाने घर से निकली थी

अम्बेडकर नगर: मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बीए प्रथम वर्ष की 17 वर्षीय छात्रा 16 नवंबर से लापता है। परिजनों ने बताया कि छात्रा घर से ऑनलाइन कार्य कराने के बहाने 1100 रुपये लेकर निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी।

छात्रा वीरेंद्र सिंह स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुंदा भैरोपुर में पढ़ती है। पिता ने बताया कि लड़की सुबह लगभग 9:30 बजे घर से निकली थी। शाम तक उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिवार और रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों का आरोप है कि छात्रा की बातचीत कटघर मूसा निवासी राजकुमार उर्फ छोटू और उसके कुछ दोस्तों से होती थी। पिता का दावा है कि इन्हीं लोगों ने बहला-फुसलाकर उनकी बेटी का अपहरण किया है।

इस गंभीर घटना की सूचना पर मालीपुर पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्या ने बताया कि जांच टीम हर पहलू पर काम कर रही है और अपहृत छात्रा को सुरक्षित वापस लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध जानकारी के लिए तुरंत थाने या हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

और नया पुराने