अंबेडकरनगर। जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में ज़मीन विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गौरा गांव की एक बंजर ज़मीन के एक हिस्से पर मोहरा देवी का परिवार छप्पर डालकर रह रहा है। वहीं, उसी ज़मीन के दूसरे हिस्से पर ऊषा देवी कुछ काम के लिए सफाई कर रही थीं। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गई।
मारपीट के दौरान दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचतान की और लात-घूंसे चलाने लगे। हालात तब और बिगड़ गए जब दोनों पक्षों की अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं और झगड़े में शामिल हो गईं।
ग्रामीणों में से किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
अकबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
