पारिवारिक विवाद में पिता व चाचा को मारी थी गोली, राजेसुल्तानपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

अम्बेडकरनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजेसुल्तानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पारिवारिक विवाद के चलते पिता और चाचा को गोली मारने वाले आरोपी प्रिंस मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और क्षेत्राधिकारी आलापुर के पर्यवेक्षण में थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, 2/3 नवंबर 2025 की रात्रि को थाना क्षेत्र के ग्राम कादीपुर जगदीशपुर में पारिवारिक विवाद के दौरान प्रिंस मौर्य पुत्र रामनरायन मौर्य ने अपने पिता और चाचा पर अवैध असलहे से गोली चला दी थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 232/25 धारा 109(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

पुलिस को 6 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी प्रिंस मौर्य समडीह टावर के पास किसी से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर थाना प्रभारी अक्षय कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दोपहर करीब 12.20 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काली रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (संख्या UP45-AR-0884) बरामद की।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह पारिवारिक विवाद से परेशान था और गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अक्षय कुमार पटेल, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल अनिल अक्षयलाल यादव तथा हिमांशु सोलियान शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और कार्यवाही की सराहना की है।

इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई से अपराधियों के मन में कानून का भय बना रहेगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।

और नया पुराने