अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र के अछती गांव में सोमवार की रात एक घर में चोरी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, राजवीर चौहान के घर से चोरों ने करीब दो लाख रुपये के जेवरात और लगभग 20 हजार रुपये की विदेशी करेंसी ले उड़े।
पुलिस के मुताबिक, चोरी के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर में सेंधमारी की। अगले दिन सुबह परिजनों ने जब घर का हाल देखा, तो सामान बिखरा हुआ था और जेवर तथा विदेशी मुद्रा गायब थी।
सूचना मिलने पर आलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चोरों को जल्द पकड़ने की कोशिश जारी है।
पुलिस जनता से अपील कर रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें।
Tags
अम्बेडकर नगर
