अम्बेडकरनगर थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने मुकदमा संख्या 267/25 के तहत फरहान वेग पुत्र एहरामुद्दीन वेग को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्यवेक्षण में तथा थाना इब्राहिमपुर के नेतृत्व में की गई। फरहान वेग पर 65(1), 351(3) बीएनएस, 5एल/6 पाक्सो एक्ट और 3(2)5 व 3(2)5a एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोप था।
घटना 31 अक्टूबर 2025 की है जब वादी राजकुमार ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि फरहान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और मुखबिर की मदद से फरहान वेग को बरूआ जलाकी के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रितेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुनिमन रंजन दूबे, हेड कांस्टेबल बृजेश सरोज और कांस्टेबल अजय यादव की टीम सक्रिय रही। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त फरहान इलाके में लंबे समय से वांछित था और विभिन्न गंभीर मामलों में नामजद था। गिरफ्तारी के बाद उसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी आपराधिक गतिविधि देखे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। इस गिरफ्तारी से इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ी सफलता मिली है।
