गांधी इंटर कॉलेज महुआपार में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

 


गोला। गोरखपुर के महुआपार स्थित गांधी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माया शंकर शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता गोरखपुर,विशिष्ट  अतिथि के तौर पर प्रशांत शाही, दुर्गेश मिश्र उपस्थित थे व अन्य गणमान्य अष्टभुजा सिंह, सूरज दीप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान छात्रों ने टेंट पिचिंग, प्रथम सहायता, और सामुदायिक सेवा जैसे विभिन्न कौशलों को सीखा। छात्रों ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि माया शंकर शुक्ला ने अपने संबोधन में स्काउट/गाइड की महत्ता को छात्रों को समझाया और उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्काउट/गाइड न केवल अनुशासन और नेतृत्व के गुण सिखाती है, बल्कि समाज सेवा के लिए भी प्रेरित करती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश प्रताप शाही ने अपने संदेश में कहा कि स्काउट/गाइड छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए तैयार करती है। उन्होंने छात्रों को स्काउट/गाइड के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन स्काउट/गाइड अध्यापक सतीश चंद्र गुप्ता ने किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे और अपने जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन किया।

और नया पुराने