गोरखपुर। बड़हलगंज: बड़हलगंज के राजकीय हाई स्कूल बैरिया खास के छात्र-छात्राओं की शिक्षा और संस्कृति में रुचि बढ़ाने के लिए आज मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रेरक प्रबंधक एवं वार्ड नंबर 46 से जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता ने व्यक्तिगत रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा प्रताप ओझा, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता, समाजसेवी रमाशंकर सोनकर, और प्रख्यात समाजसेवी पंकज यादव भी उपस्थित रहे।
आलोक गुप्ता ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मानव शिक्षा सेवा संस्था भविष्य में भी इस प्रकार की निःशुल्क यात्राओं के माध्यम से बच्चों को उनके ज्ञान, अनुभव और संस्कार को बढ़ाने के लिए प्रेरित करती रहेगी। आज मुझे इस क्षेत्र से पहली बार बच्चों को बनारस, गोरखपुर और कुशीनगर जैसी पवित्र स्थलों की यात्रा कराने का अवसर मिला, जो हमारे समाज और युवाओं के लिए अत्यंत गर्व की बात है।”
इस अवसर पर सहायक अध्यापक राहुल यादव, अखिलेश यादव, सुदामा यादव, महेंद्र प्रजापति, मंगेश तिवारी, गौतम प्रजापति, हरिकेश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रबंधक राणा प्रताप ओझा ने भी छात्रों की इस यात्रा की सफलता के लिए आलोक गुप्ता और मानव शिक्षा सेवा संस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलों से छात्रों में न केवल शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है, बल्कि उन्हें देशभक्ति, संस्कृति और नैतिक मूल्यों की समझ भी मिलती है।
यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि गोरखपुर क्षेत्र में शिक्षा और सामाजिक सेवा को लेकर जो दृष्टिकोण है, वह अनुकरणीय है। आलोक गुप्ता जैसे समाजसेवी और जनप्रतिनिधि हमेशा समाज और युवा पीढ़ी के उत्थान के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
