पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले वांछित अभियुक्त योगेन्द्र सिंह उर्फ कप्तान सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ग्राम खरगपुर थाना अकबरपुर को मंगलवार दोपहर कटया पहलवान मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाभी के छल्ले में लगा धारदार चाकू भी बरामद किया, जिसे उसने हमले के दौरान इस्तेमाल किया था।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त योगेन्द्र सिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर वादिनी के घर पहुंचकर उसके रिश्तेदार अमित सिंह उर्फ हैप्पी सिंह पर मां-बहन की गालियां देते हुए धारदार चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, जिस पर थाना बसखारी में मुकदमा संख्या 315/2025 धारा 109(1), 115(2), 118(1), 352, 351(3) बीएनएस के तहत अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। तब से अभियुक्त फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार निगरानी और मुखबिर की सक्रिय सूचना के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त योगेन्द्र सिंह उर्फ कप्तान सिंह का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है। उस पर हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट और एससी-एसटी एक्ट जैसी संगीन धाराओं में नौ से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें थाना अकबरपुर, भीटी और अहिरौली सहित अन्य थानों में दर्ज मुकदमे शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त क्षेत्र में अपराध की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है और लंबे समय से कानून से बचने की कोशिश कर रहा था।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजेश पाल, कॉन्स्टेबल अजीत यादव और कॉन्स्टेबल मनीष यादव शामिल रहे, जिन्होंने मुस्तैदी और सतर्कता से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

और नया पुराने