अम्बेडकरनगर में पाक्सो समेत कई धाराओं के अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

अम्बेडकरनगर थाना महरुआ पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सिझौली ओवर ब्रिज के पास से नेवाजे वारिस उर्फ शेरू पुत्र अंसार अली निवासी ग्राम वारिस नगर तकिया फतेहपुर ककरडिला थाना अकबरपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब पुलिस अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के व्यापक अभियान चला रही थी।

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के दिशा-निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के कुशल निरीक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भीटी और थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर के मार्गदर्शन में उ0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी और का0 नितिन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही मु0अ0सं0 156/25 धारा 87/137(2)/64(1)/352/351(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को तत्परता से पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया, ताकि कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। यह गिरफ्तारी जनपद पुलिस की सक्रिय और सतत निगरानी का परिणाम है, जिससे अपराधियों के खिलाफ संदेश स्पष्ट किया गया है कि अम्बेडकरनगर में अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समुदाय में सुरक्षा और शांति बनाए रखी जा सके।

और नया पुराने