जलालपुर: अवैध गेट हटाकर मार्ग हुआ मुक्त, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

जलालपुर – रहीमपुर पट्टी गांव में मुख्य मार्ग पर लगाए गए अवैध गेट को प्रशासन ने हटा दिया है। यह कार्रवाई उप-जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के तहत सोमवार को एसडीएम राहुल गुप्ता के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

यह विवाद लंबे समय से कृष्ण कुमार और छोटे लाल उर्फ अच्छे लाल तिवारी के बीच चला आ रहा था। वर्ष 2011 से जारी इस विवाद पर उप-जिलाधिकारी न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया, जिसके बाद प्रशासन ने मार्ग पर लगे गेट को हटाकर जनता के लिए रास्ता पुनः खोल दिया।

मुख्य मार्ग पर यह अवरोध स्थानीय लोगों की आवाजाही में बाधा डाल रहा था। प्रशासन की टीम ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की। मौके पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसडीएम राहुल गुप्ता ने साफ कहा कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों के खिलाफ किए गए निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गांववासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें अपने दैनिक आवागमन में राहत मिलेगी।

और नया पुराने