अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मालीपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मुकदमा संख्या 249/25 धारा 69/351(3) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त आकाश कुमार उर्फ शन्टी पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम कादनपुर, पोस्ट सिझौली, थाना कोतवाली अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर को मड़इया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गई है। पुलिस टीम ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद दिनांक 02 नवंबर 2025 को शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर हिरासत में लिया और नियमानुसार न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और क्षेत्राधिकारी जलालपुर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक शत्रुघ्न सिंह और कांस्टेबल दुर्गेश यादव शामिल रहे। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मालीपुर में धारा 69/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश कर रहा था।
थाना मालीपुर पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में सक्रिय अपराधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है तथा ऐसे तत्वों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। इस कार्रवाई से पुलिस की सख्ती का संदेश क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और आम जनता ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।
