कोपागंज (मऊ)। पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कोपागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक कोपागंज रविन्द्र नाथ राय के कुशल नेतृत्व में शनिवार की रात उपनिरीक्षक अनिकेत सिंह, हे.का. राजकुमार पाल तथा का. विजय विश्वकर्मा की टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 336/2025 धारा 124(1)/352/351(2) बीएनएस व 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त इस्माईल पुत्र बोराहाजी उर्फ अमीरूल्लाह निवासी हकीमपुरा, थाना कोपागंज जनपद मऊ (उम्र लगभग 35 वर्ष) को काछीकला अंडरपास के पास से शनिवार की रात करीब 9:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त को उसके अपराध के संबंध में अवगत कराया तथा मा. सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
