कोपागंज । पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार की शाम कस्बा कोपागंज में पुलिस ने फ्लैगमार्च एवं पैदल गश्त किया। थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के विभिन्न संवेदनशील मोहल्लों — हूंसापुर, वाजिदपुरा, शिवपुर, गाढ़ा, चंदनपुरा एवं जुम्मनपुरा में फ्लैगमार्च कर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर सतर्क है। किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें।फ्लैगमार्च के दौरान पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहा। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और भरोसा जताया कि प्रशासन की तत्परता से क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रहेगी।
