राष्ट्रीय राजमार्ग29 पुराना जो बना घटना दुर्घटना का केंद्र आए

दिन हो रहे भीषण एक्सीडेंट 

मऊ। राष्ट्रीय राजमार्ग 29 जो वाराणसी से होकर सोनौली तक जाती है जिसका बाईपास बन जाने के कारण भी पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगमन ज्यादा है कहीं-कहीं तो लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण किया गया है जो की बदुआ गोदाम पर बलिया मोड़ डांडी कोपागंज भातकोल मोड कसारा मोड भदसामानोपुर तक सड़क चौड़ी ना होने के कारण आए दिन घटना एवं भीषण एक्सीडेंट हो रहे हैं एक हफ्ते की एक हफ्ते के भीतर काम से कम आधा दर्जन से ऊपर लोग अपनी जान गवा चुके हैं इसकी सुध लेने वाला लेने वाला न तो कोई नेता है नाही प्रशासनिक अधिकारी गाड़ियों का रेला लगने के कारण सड़क सिकुड़ती जा रही है जिसके कारण आए दिन एक हफ्ते में हो रही सड़क घटना बहुत बड़ी संकट उत्पन्न कर रही है एक तरफ जहां पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर रोज तेज गति से गाड़ियां भी चल रही है घटना होने के बाद चालक बड़े ही सफाई से मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो रहे हैं आखिर जिला प्रशासन इस पर कब तक मौन धारण किए हुए रहेगा इस संबंध में bss परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पांडे ने केंद्र और राज्य सरकार से उक्त सड़क को फोर लाइन बनाने की मांग की है और कहां है और कहां है कि घटना दुर्घटना रोकना है तो कोपागंज भदसा भातकोल मोड कसारा मोड धनी चट्टी आदि जगहों पर सड़क को फोरलेन बनाना जरूरी है तथा भदसा से लेकर मऊ तक सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर बनाने की जरूरत है डिवाइडर बन जाने से सड़क दुर्घटना में काफी कमी आएगी

और नया पुराने