टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी, साइकिल सवार समेत पांच लोग गंभीर घायल,कोपागंज में सीएचसी के पास सुबह हुआ हादसा, सभी घोसी मदारपुर छावनी के रहने वाले

कोपागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बृहस्पतिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। घोसी से मऊ जा रही एक टेम्पो अचानक अनियंत्रित होकर पहले साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना तेज था कि टेम्पो में सवार चार लोग और साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गए।

टक्कर लगने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया।

घटना में घायल हुए लोगों की पहचान शकीला खातून (70 वर्ष), जिकरा खातून (16 वर्ष), गुलाम अली (35 वर्ष), सलमान खुर्शीद (डेढ़ वर्ष) तथा साइकिल सवार शिवमूरत कसारा (62 वर्ष) के रूप में हुई है। साइकिल सवार को छोड़कर बाकी चारों लोग घोसी के मदारपुर छावनी के रहने वाले हैं और सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

परिवार के लोग किसी कार्य से मऊ जा रहे थे, तभी सीएचसी के पास अचानक टेम्पो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।

और नया पुराने