अम्बेडकरनगर। नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टांडा कोतवाली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। पुलिस टीम ने बीती 20 नवंबर की रात करीब 22:48 बजे मौर्य नगर चौराहा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अनन्तराम उर्फ अन्तू पुत्र जग्गू निवासी रामपुर कला बंजरहा को 238 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। देर रात गश्त पर निकली पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधि देख आरोपी को रोका और तलाशी के दौरान उसके पास काली प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली टांडा में मुकदमा संख्या 382/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी और गारा-माटी का काम करता है तथा आर्थिक तंगी के कारण गलत संगत में पड़ गया। उसने स्वीकार किया कि वह आसपास के इलाकों में गांजा छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था और बरामद 238 ग्राम गांजा भी वह रात में बेचने की फिराक में निकला था। पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया, जिसमें वर्ष 2004 में चोरी और धमकी, तथा वर्ष 2017 में बलवा, आगजनी, मारपीट और तोड़फोड़ जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल फूलचन्द तथा कांस्टेबल सूरज शामिल रहे, जिन्होंने रात्रि गश्त के दौरान मुस्तैदी और सतर्कता दिखाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध नशे के खतरनाक फैलाव को रोकना प्राथमिकता है, और इस तरह की लगातार कार्रवाई से स्पष्ट है कि नशे की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे।
