जनपद अम्बेडकरनगर में अपराधियों पर अंकुश लगाने के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान जलालपुर पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने शंकर तिराहा के आगे पुलिया के पास की गई चेकिंग में तीन शातिर अपराधियों—टाइगर उर्फ जुगनू कुमार उर्फ हनी पुत्र नन्हे लोना (उम्र 25 वर्ष), मोनू लोना पुत्र महेंद्र लोना (उम्र 30 वर्ष) और अजय उर्फ ऋषि पुत्र गुल्लू लोना (उम्र 25 वर्ष), तीनों निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर—को धर-दबोचा। पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे इन तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके पास से दो मोटरसाइकिल, 40 पाउच देशी शराब और 7600 रुपये नकद बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर चोरी सहित विभिन्न जघन्य अपराधों को अंजाम देते थे और अम्बेडकरनगर के साथ ही आस-पास के जिलों में भी सक्रिय थे।
पुलिस जांच में तीनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास उजागर हुआ है। टाइगर उर्फ जुगनू कुमार पर गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट समेत बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अकबरपुर, जलालपुर, आलापुर, टांडा, पवई, सम्मनपुर, अलीगंज, सिधारी और आजमगढ़ व सुलतानपुर जनपदों के थाने शामिल हैं। इसी तरह मोनू लोना के खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, चोरी और बीएनएस की गम्भीर धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अजय उर्फ ऋषि पर चोरी, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट और बीएनएस सहित 10 मुकदमे पहले से ही पंजीकृत पाए गए। पुलिस के अनुसार यह गिरोह वाहन चोरी, अवैध शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय था।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना जलालपुर में मुकदमा संख्या 527/25 धारा 318(4), 319(2), 317(2) बीएनएस और 60(2) एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बरामदगी के साथ तीनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया। इस सफल कार्रवाई में उ0नि0 राजीव सागर, उ0नि0 मो0 अमीन, उ0नि0 शैलेन्द्र चौधरी, हे0का0 रामकिशोर सिंह, हे0का0 मुंन्शीलाल यादव, का0 सौरव कुमार और का0 अमित कुमार मौर्या की टीम सक्रिय रही। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में वाहन चोरी और अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
