परिवहन मंत्री से मुलाकात में मिली बड़ी सौगात, विवेक मौर्य की पहल पर मिली दोहरी स्वीकृति
अंबेडकरनगर।अकबरपुर वासियों को जल्द ही दो महत्वपूर्ण परिवहन सुविधाएं मिलने जा रही हैं। वर्षों से लंबित बस स्टेशन स्थानांतरण की प्रक्रिया इस वर्ष के अंत तक शुरू कर दी जाएगी, वहीं 15 अगस्त से अकबरपुर से दिल्ली के लिए सीधी वातानुकूलित बस सेवा का संचालन भी प्रारंभ हो जाएगा। यह जानकारी भाजपा नेता व नारायण फाउंडेशन के संरक्षक श्री विवेक मौर्य ने दी।
विवेक मौर्य ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह से भेंट कर अकबरपुर के यात्री हितों से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर एक मांगपत्र सौंपा। इसमें अकबरपुर बस स्टेशन के स्थानांतरण तथा अकबरपुर से दिल्ली तक सीधी एसी बस सेवा शुरू किए जाने की माँग प्रमुख थी।
परिवहन मंत्री ने मांगपत्र को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक रुख अपनाया और कहा कि इस वर्ष के अंत तक बस स्टेशन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जबकि 15 अगस्त से अकबरपुर-लखनऊ-दिल्ली के लिए सीधी एसी बस सेवा प्रारंभ होगी। इसके लिए अयोध्या परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक को आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए हैं।
अकबरपुर से दिल्ली के लिए बस सेवा न होने से अब तक यात्रियों को अन्य शहरों से बस पकड़नी पड़ती थी, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। अब यह सेवा चालू होने से छात्रों, व्यापारियों और आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस संदर्भ में परिवहन निगम अयोध्या परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विमल राजन ने कहा, “माननीय परिवहन मंत्री के निर्देश पर अकबरपुर से दिल्ली एसी बस सेवा 15 अगस्त से शुरू की जाएगी। विभाग यात्रियों की सुविधा में नया अध्याय जोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”
गौरतलब है कि अकबरपुर डिपो के पास बने ओवरब्रिज के कारण डिपो संचालन में व्यावहारिक समस्याएँ सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की लंबे समय से माँग रही है कि बस स्टेशन को शहर के किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
विवेक मौर्य ने मंत्री के निर्णय पर आभार जताते हुए कहा, “यह सिर्फ एक शुरुआत है, भविष्य में ज़िले के अन्य जरूरी मार्गों पर भी बस सेवाएं शुरू कराने के लिए हम लगातार प्रयासरत रहेंगे।”
