बसखारी पुलिस की बड़ी कामयाबी: पम्पिंग सेट चोर गैंग का पर्दाफाश, बोलेरो पिकअप समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 


अम्बेडकरनगर।जनपद अंबेडकरनगर की बसखारी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बोलेरो पिकअप में लदे तीन चोरी के पम्पिंग सेट के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। वहीं एक अन्य आरोपी मौका पाकर वाहन से कूदकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बसखारी पुलिस टीम ने डोडो बाईपास नहर के किनारे जंगल में चेकिंग के दौरान सफेद रंग की बोलेरो पिकअप (UP 45 AT 2753) से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। वाहन में तीन चोरी के पम्पिंग सेट लदे हुए पाए गए।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नौशाद पुत्र इरशाद अली (निवासी सिसवा दौलतपुर हजलपट्टी, थाना टाण्डा), अबरार उर्फ दिलशाद पुत्र तैयब अली (निवासी सिसवा दौलतपुर हजलपट्टी, थाना टाण्डा) और सौरभ सुमन पुत्र बद्री नारायण (निवासी पिपरी विशुनपुर, थाना टाण्डा) के रूप में हुई है। वहीं, इनका एक साथी टेनी उर्फ इत्तेशाम मौका पाकर फरार हो गया।

तीनों पम्पिंग सेट 24 जुलाई की रात चोरी हुए थे

पुलिस के अनुसार, दिनांक 24 जुलाई की रात्रि बेलापरसा गांव में राम बचन यादव, राम लखन यादव और ध्रुव के खेतों से पम्पिंग सेट चोरी कर लिए गए थे। तीनों के द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर दिया।

चोरों का आपराधिक इतिहास भी लंबा

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। नौशाद पूर्व में एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में आरोपी है। वहीं अबरार और सौरभ भी कई मामलों में वांछित रह चुके हैं। इनके खिलाफ टाण्डा और बसखारी थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी

  • बोलेरो पिकअप वाहन (UP 45 AT 2753)
  • तीन अदद चोरी के पम्पिंग सेट

गिरफ्तार करने वाली टीम

इस कार्रवाई में थाना बसखारी के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ओमकार पटेल, हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव, बालकृष्ण तिवारी, राजेश पाल तथा कांस्टेबल सुरजीत वर्मा, शैलेन्द्र चौहान और भूपेश चौधरी शामिल रहे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, फरार अभियुक्त की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।



और नया पुराने