भियांव (अम्बेडकरनगर)। हजरत सैयद मीर मसूद हमदानी रह. की पवित्र दरगाह पर 19 जुलाई से शुरू होने वाले सालाना उर्स मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को उपजिलाधिकारी जलालपुर राहुल गुप्ता और क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने दरगाह परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, अस्थायी शौचालय, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि उर्स मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर विभाग को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।निरीक्षण से पूर्व थाना कटका परिसर में एसडीएम राहुल गुप्ता ने दरगाह प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान थाना कटका प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद्र, रफीगंज चौकी इंचार्ज अक्षय पटेल मौजूद रहे। वहीं दरगाह कमेटी की ओर से अध्यक्ष मोहम्मद कलीम सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मोहम्मद मोअज्जम, सचिव मोहम्मद आरिफ, फिरोज सिद्दीकी, गौस आलम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
अम्बेडकर नगर
