प्रशासनिक अनदेखी पर भड़का भाकियू राष्ट्रीयतावादी , कलेक्ट्रेट के पास अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू



अंबेडकरनगर। प्रशासन की उदासीनता और पीड़ितों को न्याय न मिलने से क्षुब्ध भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कई गंभीर मामलों में कार्रवाई की मांग की। धरने की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि थाना महरुआ क्षेत्र के बड़ा गांव कटारिया नसीरपुर निवासी वंशराज पाल के साथ अन्याय हुआ है। उनका खड़ंजा उखाड़ कर रास्ता बंद कर दिया गया, और उल्टे उन्हीं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।पवन सिंह ने बताया कि भीटी थाना क्षेत्र के खमपुर बसंतपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती का मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इसी तरह विरतिहापुर निवासी नंदलाल यादव का रास्ता रोकने के मामले में भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।भाकियू जिलाध्यक्ष ने चेताया कि अगर प्रशासन ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के उत्पीड़न पर रोक नहीं लगाई, तो संगठन जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।धरने में नरेंद्र तिवारी, राइट राम वर्मा, कपिल देव वर्मा, मायाराम गौतम, गुरुदेव शर्मा, सुरजीत शर्मा, अनीता देवी और जसोदा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने