ऑपरेशन कन्विक्शन में अम्बेडकरनगर पुलिस की धुआंधार कार्रवाई,एक ही दिन में 6 मुकदमो ं में 11 दोषी, कई गिरफ्तारी"


उत्तर प्रदेश पुलिस के "ऑपरेशन कन्विक्शन" अभियान के अंतर्गत अम्बेडकरनगर पुलिस की लगातार प्रभावी पैरवी और मॉनिटरिंग सेल की सक्रियता रंग लाई है। जनपद की विभिन्न अदालतों ने 17 जुलाई को एक ही दिन में 11 अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई, वहीं कई फरार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

🟩 थाना इब्राहिमपुर: 6 अभियुक्त दोषी करार

मु.अ.सं. 75/1998, धारा 323, 504 भा.दं.वि.

अभियुक्त: रामविलास, राम भेज, मोती, सीलवन्त – गिरधरामऊ निवासी

सजा: एक माह की परिवीक्षा और 200-200 रुपये जुर्माना।

मु.अ.सं. 35/1998, धारा 332, 353, 504 भा.दं.वि.

अभियुक्त: मुरारी राम, राममूरत – गोविन्दपुर निवासी

 सजा: न्यायालय उठने तक की सजा व 500-500 रुपये अर्थदंड।

🟩 थाना कोतवाली अकबरपुर: 3 दोषी करार

मु.अ.सं. 86/2000, धारा 352, 504 भा.दं.वि.

अभियुक्त: राजकरन, रामनयन, मेवाती – उसरहवा निवासी

सजा: न्यायिक अभिरक्षा में बिताई गई अवधि + 500-500 रुपये अर्थदंड।

🟩 थाना आलापुर: 2 अभियुक्तों को सजा

मु.अ.सं. 65/2018, धारा 323 भा.दं.वि.

अभियुक्त: रामसिंगार – रुढ़ी निवासी

सजा: 200 रुपये अर्थदंड।

मु.अ.सं. 700/2010, धारा 323, 504, 427 भा.दं.वि.

अभियुक्त: मो. इलियास – संदहा मजगवा निवासी

 सजा: 600 रुपये अर्थदंड।

🟨 थाना कटका: दो वांछित वारंटी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने थाना कटका से संबंधित दो पुराने मामलों में वारंटी अभियुक्त रामप्रसाद व जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

 अपराध संख्या 138/13 – धारा 323, 324, 504, 506

अपराध संख्या 183/98 – नकल अधिनियम

 गिरफ्तारी समय: 13:40 बजे, अभियुक्तों को घर से पकड़ा गया।

🔴 जनपद पुलिस का सराहनीय कार्य

एसपी केशव कुमार के निर्देशन, एएसपी पश्चिमी हरेन्द्र कुमार व एएसपी पूर्वी श्याम देव के नेतृत्व में चलाए गए अपराध विरोधी अभियान के परिणामस्वरूप इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया।

जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा की गई यह सख्त कानूनी कार्यवाही अपराधियों को कड़ा संदेश देती है कि कानून का शिकंजा अब और सख्त हो चुका है।

और नया पुराने