पुलिस चौकी में जातिसूचक गालियां, पिटाई और एनकाउंटर की धमकी! कोर्ट के आदेश पर दरोगा-सिपाही पर मुकदमा दर्ज


अम्बेडकरनगर।। जनपद में पुलिसिया दादागिरी और उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रवण चौकी के तत्कालीन प्रभारी दरोगा राहुल कुमार पांडेय और सिपाही बृजेश यादव पर विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह मामला मूसेपुर गिरंट गांव का है, जहां के रहने वाले रामभेज और उनके भाई मुकेश एक जमीन विवाद की शिकायत लेकर चौकी पर पहुंचे थे। यह विवाद आशाराम और सदाराम नामक दो भाइयों के बीच वसीयत को लेकर चल रहा था। रामभेज के अनुसार, जब वह और उनके साथी अशोक चौकी पहुंचे तो वहां चौकी इंचार्ज ने उन्हें कमरे में बुलाकर बेल्ट और बूट से जमकर पीटा।

पैसे की मांग और जातिसूचक गालियों का आरोप

पीड़ितों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि जातिसूचक गालियां दीं और पिस्टल दिखाकर एनकाउंटर की धमकी भी दी। जब उन्होंने रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो उल्टे रामभेज, मुकेश और अशोक का चालान कर दिया गया।

थाना से नहीं मिली राहत, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

पीड़ितों ने इसकी शिकायत अकबरपुर कोतवाली और पुलिस अधीक्षक से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः मामला न्यायालय पहुंचा। विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट के आदेश पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए गए।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार दरोगा राहुल पांडेय और सिपाही बृजेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वर्तमान में आरोपी दरोगा मुबारकपुर (टांडा) में चौकी प्रभारी के पद पर तैनात हैं। मामले की जांच जारी है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

और नया पुराने