फर्जी दस्तावेज बनवाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गोवध निवारण अधिनियम में पहले से वांछित था आरोपी**



अम्बेडकरनगर। सम्मनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही *गोवध निवारण अधिनियम* के तहत मामला दर्ज था, साथ ही उस पर फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं।
 
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
 
पुलिस के मुताबिक, जुबेर सम्मनपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि वह लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान बदलकर रह रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी मुश्किल होती जा रही थी।
 
सिकंदरपुर बाजार से पकड़ा गया आरोपी
 
मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सिकंदरपुर बाजार में घेराबंदी कर जुबेर को धर दबोचा। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ में उसके पुराने आपराधिक इतिहास की पुष्टि हुई।
 
कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल
 
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। सम्मनपुर पुलिस अब उसके अन्य साथियों और नेटवर्क की जांच में जुटी है।
और नया पुराने