अयोध्या। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर में किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अयोध्या नगर निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 28वीं रैंकिंग हासिल की है। यह उपलब्धि लगातार चौथे वर्ष स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए सुधारों का परिणाम है।
महाकुंभ और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भी अयोध्या नगर निगम ने स्वच्छता के पैमानों पर खुद को साबित किया। मई 2024 में हुए इस सर्वेक्षण में नगर निगम को कुल 12,500 अंकों में से 9,291 अंक (74%) प्राप्त हुए।
लगातार बेहतर होती रैंकिंग
- 2021: रैंक - 158, अंक - N/A
- 2022: रैंक - 120, अंक - 53%
- 2023: रैंक - 100, अंक - 73%
- 2024: रैंक - 28, अंक - 74%
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एम. शुक्ल ने बताया कि इस बार सर्वे में 28 इंडिकेटर्स शामिल थे जिनमें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण व्यवस्था, फुटपाथ व शौचालयों की सफाई, व्यावसायिक क्षेत्रों की स्वच्छता, पेयजल की गुणवत्ता समेत कई मापदंड थे। इसके अलावा, नागरिकों से बातचीत कर उनकी राय भी ली गई थी।
संगठित प्रयासों की सफलता
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि यह सफलता स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी गुरु प्रसाद पांडेय, मंडल कार्यक्रम प्रबंधक वैभव पांडेय तथा सफाई निरीक्षकों राजेश झा व कमल कुमार समेत मिशन से जुड़े तमाम कर्मचारियों के अथक प्रयास का नतीजा है। साथ ही कोऑर्डिनेटर सूर्य प्रताप सिंह, अनुराग मौर्य ऋषि सिंह, सौरव यादव और जमीनी स्तर पर लगे कर्मचारियों ने भी सराहनीय योगदान दिया।
महापौर और नगर आयुक्त ने दी बधाई
महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही के बावजूद नगर को स्वच्छ बनाए रखना एक चुनौती था, जिसे नगर निगम ने बखूबी निभाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले सर्वे में अयोध्या और बेहतर रैंक हासिल करेगा।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने इसे नगर निगम के लिए एक "बड़ी उपलब्धि" बताया और कहा कि "यह टीमवर्क, योजनाबद्ध सफाई व्यवस्था और नागरिक सहयोग का नतीजा है। हम आगे भी इसी समर्पण से कार्य करते रहेंगे।"
