अम्बेडकरनगर।जनपद में विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली (सड़क परियोजनाओं को छोड़कर) विकास योजनाओं की विभागवार एवं परियोजनावार गहन समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें संबंधित विभागों को नियम अनुसार शीघ्र हैंडओवर किया जाए। उन्होंने थर्ड पार्टी जांच में सामने आई खामियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर दुरुस्त कराने के लिए भी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि तय समयसीमा में कार्य पूरा न करने वाली संस्थाओं पर वित्तीय दंड लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे परियोजनाओं की गुणवत्ता और आगणन की विशिष्टताओं का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी हाल में कार्यों को समय से पूरा करें।
बैठक में उन्होंने सभी विकास खंडों में मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूलों के निर्माण हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों को दिए। साथ ही जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जल्द प्रस्तुत कर हैंडओवर प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अंत में दो टूक शब्दों में कहा कि “लापरवाही, विलंब और मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो संस्थाएं तय मापदंडों और समय सीमा का पालन नहीं करेंगी, उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

