अंबेडकर नगर। जनपद अम्बेडकरनगर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आज थाना महरुआ पुलिस को दोहरी सफलता प्राप्त हुई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के प्रभावशाली नेतृत्व में संचालित अभियान का प्रतिफल है।
पहली कार्यवाही में थाना महरुआ पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 126/22 धारा 354/504/506/323/452 भादवि, 7/8 पाक्सो एक्ट तथा 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट में वांछित वारंटी कुलदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरिनाथपुर, उम्र लगभग 33 वर्ष को उसके घर से समय करीब 14:40 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा।
इस सराहनीय गिरफ्तारी को उ0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 जिज्ञासु सोम और का0 सत्यम सिंह की टीम ने अंजाम दिया। वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई में थाना महरुआ की ही पुलिस टीम ने वाद संख्या 1138/12 से संबंधित मु0अ0सं0 390/05 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली टाण्डा के वांछित वारंटी अभिषेक सिंह पुत्र लालजी सिंह निवासी हीडीपकडिया, उम्र लगभग 41 वर्ष को समय करीब 14:10 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस कार्रवाई को उ0नि0 प्रभात कुमार और हे0का0 प्रमोद शर्मा की टीम ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई से जनपद में अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना का संचार हुआ है, जो पुलिस की तत्परता और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
