पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में जैतपुर पुलिस को बड़ी सफलता, तीन वारंटी अपराधी गिरफ्तार

 


अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज जैतपुर पुलिस को उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी है। यह सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के कुशल नेतृत्व, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव की सक्रिय निगरानी और मार्गदर्शन का प्रत्यक्ष परिणाम है।

आज जैतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने वर्ष 2008 से वांछित चल रहे तीन शातिर वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने का कार्य किया है। इन अपराधियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 116/08 धारा 376, 363, 366 भादवि0 के गंभीर आरोप दर्ज थे।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में चिंताराम (उम्र लगभग 55 वर्ष), मंशाराम (उम्र लगभग 35 वर्ष), दोनों निवासी सबरगह, तथा रिंकू पुत्र रामकमल (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी दौलताबाद, थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर शामिल हैं। चिंताराम और मंशाराम को पुलिस टीम ने उनके निवास स्थान से सुबह करीब 05:10 बजे, जबकि रिंकू को 05:40 बजे गिरफ्तार किया।

इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 दिनेशचन्द्र मिश्र, हे0का0 रामजीत यादव, तथा हो0गा0 शिवशंकर – ने अपने कर्तव्यपरायणता, सतर्कता और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि अर्जित की, जो अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

जनपद अम्बेडकरनगर की जनता इस कार्रवाई से राहत की सांस ले रही है, वहीं पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्यशैली और अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति से अपराधियों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।यह सफलता अम्बेडकरनगर पुलिस की प्रतिबद्धता, सजगता और उत्कृष्ट टीमवर्क का प्रतीक है, जो प्रदेश स्तर पर भी एक मिसाल के रूप में देखी जा सकती है।

और नया पुराने