अम्बेडकरनगर। जनपद की साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में कुल 42,200 रुपये की धनराशि पीड़ितों को वापस दिलाई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी टांडा के मार्गदर्शन में की गई। यह सफलता साइबर थाना की सक्रियता और आमजन में बढ़ती जागरूकता का परिणाम है।पहला मामला बढ़इया, थाना अहिरौली निवासी विशेष कुमार तिवारी द्वारा दर्ज शिकायत संख्या 95/25 से जुड़ा है, जिसमें 20,000 रुपये की साइबर ठगी की बात कही गई थी। दूसरा मामला पहलादपट्टी, पोस्ट प्यारेपुर निवासी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा दर्ज शिकायत संख्या 290/25 का है, जिसमें 10,000 रुपये की ठगी हुई थी। तीसरा मामला मीरानपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर निवासी सर्वेश शर्मा का है, जिन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत संख्या 33107250079792 के अंतर्गत 12,200 रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।सभी मामलों में साइबर थाना टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डेबिट की गई रकम को बेनेफिशियरी के खातों में होल्ड कराया और आवश्यक विधिक प्रक्रिया के माध्यम से पीड़ितों को उनकी पूरी राशि वापस दिला दी।पीड़ितों और उनके परिजनों ने साइबर क्राइम थाना की कार्यशैली की सराहना की और आभार प्रकट किया।
Tags
अम्बेडकर नगर
