अम्बेडकरनगर। कोतवाली टांडा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हार्डवेयर की दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत यह गिरफ्तारी की गई।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त विश्वनाथ केवट पुत्र स्व. रामराज केवट निवासी मोहल्ला घसियारी टोला हयातगंज, थाना कोतवाली टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र लगभग 30 वर्ष है। आरोपी ने 20/21 जुलाई 2025 की रात हयातगंज सब्जी मंडी स्थित ‘अन्नपूर्णा हार्डवेयर’ की दुकान की दीवार काटकर सेंधमारी की थी और कीमती सामान चुरा ले गया था। दुकानदार शरद कुमार जायसवाल पुत्र स्व. हरीराम जायसवाल निवासी मोहल्ला हयातगंज हनुमानगढ़ी ने 21 जुलाई को इस संबंध में कोतवाली टांडा में मु0अ0सं0 225/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसी शाम वादी के भतीजे अंकुर जायसवाल ने सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति गुरुनानक धर्मशाला के पास प्लास्टिक की बोरी में कुछ सामान लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर वादी और मोहल्ले के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को रोककर बोरी की तलाशी ली। बोरी में एल्युमिनियम सेक्शन पाइप के 08 टुकड़े, एल्युमिनियम चैनल के 03 टुकड़े, 16 अदद एल्युमिनियम हत्थे, 12 अदद कलर कोटेड एल्युमिनियम हत्थे, 05 अदद स्टील के फैंसी हत्थे और फैवीकोल के 09 छोटे डिब्बे पाए गए, जिन्हें वादी ने अपनी दुकान से चोरी गया सामान पहचान कर पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली। इसके बाद आरोपी को सामान सहित थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त विश्वनाथ केवट का आपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, चोरी और मारपीट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार राय और हेड कांस्टेबल उमेश कुमार यादव की सराहनीय भूमिका रही। टांडा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।
