जयराम वर्मा बाबू स्मारक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने लिया निर्णय, जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्तुति पर हुई कार्रवाई


 प्रवक्ता पर साबित हुए 14 आरोप, सेवा में अनियमितताओं के चलते की गई पदावनति

अम्बेडकरनगर।जयराम वर्मा बाबू स्मारक इंटर कॉलेज, नाऊसाण्डा के प्रवक्ता (अंग्रेज़ी) सालिकराम वर्मा को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं, कर्तव्यहीनता और अन्य सेवा संबंधी कदाचार के आरोपों के चलते प्रवक्ता पद से हटा कर सहायक अध्यापक (अंग्रेजी) स्नातक वेतनमान में पदावनत कर दिया गया है।

यह कार्रवाई जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर के पत्रांक संख्या MDM/5626-30/2023-24 दिनांक 23 अगस्त 2023 एवं प्रबंध समिति के 21 जुलाई 2025 को लिए गए निर्णय के क्रम में की गई है। जांच समिति द्वारा 14 बिंदुओं पर लगे आरोपों की विस्तार से जांच की गई थी, जिनमें से सभी आरोप पुष्ट और साक्ष्य आधारित पाए गए।


तीन सदस्यीय जांच समिति द्वारा प्रस्तुत अंतिम जांच रिपोर्ट दिनांक 7 जून 2025 के आधार पर स्पष्ट किया गया कि वर्मा द्वारा सेवा में घोर अनुशासनहीनता, वित्तीय अनियमितता, दुराचरण, निधियों का दुरुपयोग, प्रशासनिक लापरवाही और बेईमानी जैसे कृत्य किए गए हैं। प्रबंध समिति ने इन तथ्यों के आधार पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रवक्ता पद से हटाकर सहायक अध्यापक के रूप में पुनः नियुक्त करने का निर्णय लिया।विशेष रूप से, वर्ष 2003 में वर्मा को मिली पदोन्नति को भी इस निर्णय के साथ शून्य माना गया है। उन्हें अब भविष्य में देय वेतन एवं भत्ते जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुमोदन व वेतन निर्धारण के अनुरूप ही प्राप्त होंगे। आदेश की वैधता इसकी निर्गत तिथि से मानी जाएगी।प्रबंधक उषा वर्मा द्वारा जारी आदेश की प्रतियां शिक्षा विभाग के विभिन्न उच्च अधिकारियों व संबंधित संस्थाओं को भेजी जा चुकी हैं।यह कार्रवाई शिक्षा संस्थानों में पारदर्शिता, अनुशासन और प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में एक सशक्त उदाहरण मानी जा रही है।



और नया पुराने