चनहा चौराहे के पास वांछित अभियुक्त लक्ष्मण गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा


 अम्बेडकरनगर । जनपद अम्बेडकरनगर की भीटी थाना पुलिस को शनिवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस टीम ने लम्बे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र सरखू निवासी ग्राम बाँसगांव, थाना हरैय्या, जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना भीटी में मु0अ0सं0 136/25 अंतर्गत धारा 74/87/127(2)/351(3)/64 बीएनएस के तहत गंभीर आरोप पंजीकृत हैं।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी भीटी के निर्देशन में थाना भीटी पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर सुबह करीब 09:20 बजे चनहा चौराहे से लगभग 100 मीटर आगे गोशाईगंज रोड पर घेराबंदी कर लक्ष्मण को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण के विरुद्ध पहले से ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, और उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से लंबित थी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

उ0नि0 (उपनिरीक्षक) दुर्योधन, थाना भीटी

हे0का0 (हेड कांस्टेबल) उदय सिंह, थाना भीटी

भीटी पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी है और भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया है।


और नया पुराने