जनपद अम्बेडकरनगर की आलापुर थाना पुलिस ने कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। 19 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में, वारंटियों और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष रूप से संचालित अभियान के तहत थाना आलापुर क्षेत्र में दर्ज मु0अ0सं0 153/24 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध तथा 3(2)(va) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम से संबंधित मामले में नामजद अभियुक्त गोपी गोस्वामी पुत्र सुदर्शन गोस्वामी निवासी ग्राम सरावां सुल्तानपट्टी, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र 23 वर्ष को उसके निवास स्थान से दोपहर 3:20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी उपनिरीक्षक विजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल प्रवीण राजभर की सहायता से की गई, जिन्होंने बिना किसी विफलता के अभियुक्त को घेराबंदी कर पकड़ा। अभियुक्त लंबे समय से वांछित चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर लगातार दबाव था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिक औपचारिकताएं पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई को क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और कानून के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जा रहा है। पुलिस की इस तत्परता और गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों पर शिकंजा कसने की कार्यशैली से न सिर्फ आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, बल्कि अपराधियों में भी दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। जनपद पुलिस की इस सफल कार्रवाई की चारों ओर सराहना की जा रही है और इसे "कानून का राज" स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया जा रहा है।
Tags
अम्बेडकर नगर
