अम्बेडकरनगर,जनपद अम्बेडकरनगर की जैतपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जैतपुर में पंजीकृत मु.अ.सं. 150/25 धारा 69, 352, 351(3) भारतीय दंड संहिता (BNS) से संबंधित वांछित अभियुक्त मोहम्मद तबरेज पुत्र मोहम्मद कलीम, निवासी ग्राम शाहजहांपुर शहजादपुर, वार्ड नं. 206, थाना कोतवाली अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर को पुलिस टीम ने बंदीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तारी 18 जुलाई 2025 को शाम लगभग 5:50 बजे की गई। पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री श्याम देव के द्वारा किया गया तथा नेतृत्व क्षेत्राधिकारी जलालपुर के दिशा-निर्देशन में हुआ। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि के मार्गदर्शन में जैतपुर थाने के उपनिरीक्षक रूपेश सिंह व उनकी टीम—कांस्टेबल पवन मिश्रा एवं अभिषेक सिंह—ने अभियुक्त को दबोच लिया।
अभियुक्त पर पहले से ही मु.अ.सं. 150/25 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में मा. न्यायालय अम्बेडकरनगर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह सतर्कता व जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है। जनपद पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
