धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मड़ईया तिराहे से पुलिस ने दबोचा, न्यायालय भेजा गया


 अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। धर्म परिवर्तन से जुड़े एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस टीम ने शनिवार सुबह मड़ईया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद अमन उर्फ कयूम पुत्र जहीर अहमद निवासी ग्राम ताराखुर्द, थाना मालीपुर के रूप में हुई है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना मालीपुर पर मु0अ0सं0 135/2025 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत था। काफी समय से वह पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे सुबह करीब 6:15 बजे मड़ईया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत हुई। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) एवं क्षेत्राधिकारी जलालपुर के पर्वेक्षण तथा थानाध्यक्ष मालीपुर श्री स्वतन्त्र कुमार मौर्य के कुशल नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्रा के साथ कांस्टेबल चन्दन साहनी एवं अनुज चौहान शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

पुलिस की सख्त कार्यवाही से संदेश:

इस गिरफ्तारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जनपद पुलिस धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई भविष्य में भी इसी प्रकार सख्ती से जारी रहेगी।


और नया पुराने