बिजली टावर पर चढ़ा नशे में युवक, एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित उतारा गया


अंबेडकर नगर (जलालपुर)।शनिवार की रात जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौना गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव निवासी एक युवक नशे की हालत में गांव के पास स्थित एक ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया। यह घटना देर रात करीब साढ़े दस बजे सामने आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 25 वर्षीय रविंद्र कुमार नशे की हालत में घर से निकल कर अचानक बिजली टावर पर चढ़ गया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह एवं कोतवाल संतोष कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

करीब एक घंटे तक पुलिस व ग्रामीण युवक को नीचे उतरने के लिए समझाते रहे, लेकिन वह बार-बार और ऊपर चढ़ता जा रहा था। पुलिस के प्रयासों के बावजूद रविंद्र लगातार चिल्लाता और ऊपर की ओर बढ़ता रहा, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की चिंता बढ़ती जा रही थी।

अंततः स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इसके बाद पुलिस ने युवक को उसके पिता राम सहाय और भाई रंजीत कुमार के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने पुष्टि की कि युवक नशे की हालत में था।

गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।



और नया पुराने