अनोखा प्रेम प्रकरण: बहन के होते हुए जीजा संग रहने की जिद पर अड़ी युवती, परिजनों ने किया समझौता


अंबेडकर नगर, जलालपुर। जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहाँ 24 वर्षीय युवती अपने ही 45 वर्षीय जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। मामला तब सामने आया जब परिजनों ने इस अनोखे रिश्ते को लेकर पुलिस से शिकायत की।

बताया गया कि युवती की बड़ी बहन की शादी आजमगढ़ जनपद निवासी सोनू से करीब 10 साल पहले हुई थी। इस दंपति के चार बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा मात्र एक वर्ष का है। इसी बीच सोनू और उसकी साली के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह संबंध प्रेम में बदल गया।
जब इस संबंध की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने तुरंत स्थानीय कोतवाली में इसकी शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवती ने साफ कह दिया कि वह अपने जीजा के साथ ही रहना चाहती है और उसकी बहन भी इस रिश्ते के लिए तैयार है।
हालांकि शुरुआत में परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था। परिजनों ने आपत्ति जताई कि एक ही परिवार में दो बहनों का एक ही पुरुष से संबंध सामाजिक रूप से स्वीकार्य नहीं है। लेकिन युवती की जिद और उसकी बहन की सहमति के आगे परिजनों को आखिरकार झुकना पड़ा।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर आपसी सहमति से समझौता कराया गया। युवती के भाई ने शनिवार को थाने आकर यह लिखित में दिया कि वे अपनी बहन को जीजा के साथ भेजने के लिए तैयार हैं।
इस अनोखे रिश्ते ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। जहां एक तरफ समाज में इस तरह के रिश्तों पर सवाल उठते हैं, वहीं दूसरी ओर इसमें शामिल सभी पक्षों की सहमति ने मामले को एक नई दिशा दी है।


और नया पुराने