अम्बेडकरनगर। जनपद की मालीपुर थाना पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक अभियुक्त को 1150 ग्राम अवैध गांजे और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 6:10 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम पेंदिया चौराहे के पास से संतोष कुमार वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा निवासी बीबीपुर भुसौली (वर्तमान पता धवरुआ तिराहा) को एक झोले में रखे 1150 ग्राम अवैध गांजे और वीवो कंपनी का स्लेटी रंग का मोबाइल फोन के साथ दबोचा गया। आरोपी की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद थाना मालीपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वर्ष 2023 में थाना मालीपुर में भादवि की धारा 352, 427, 504 और 506 के तहत भी मुकदमा दर्ज हो चुका है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मालीपुर स्वतंत्र कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक धनपाल, कांस्टेबल अनुज चौहान और कांस्टेबल चन्दन साहनी शामिल रहे।
