अंबेडकरनगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के चौदह पस मजरा गौड़ीयाना गांव में सोमवार देर रात चौंकाने वाली वारदात सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद एक पिता ने अपने ही 28 वर्षीय बेटे की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
गांव के लोगों के अनुसार, सिधारी गौड़ और उसका बेटा पवन गौड़ साथ रहते थे। दोनों शराब पीने के आदी थे और अक्सर आपस में झगड़ा होता रहता था। सोमवार रात करीब 11 बजे विवाद बढ़ने पर सिधारी ने गुस्से में आकर पवन पर डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने शोर सुनकर घटना स्थल पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी पिता घर का दरवाजा बंद कर भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष जैतपुर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
