हंसवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आजमगढ़ के दो युवक 8 जिंदा कारतूस के साथ दबोचे गए


अम्बेडकरनगर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हंसवर पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ जनपद के रहने वाले दो युवकों को अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्रीकान्त यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अनन्तपुर थाना अतरौलिया और मो0 मासूम पुत्र अजीज अहमद निवासी परानपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा संख्या 143/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट से जुड़े अभियुक्त ज्ञानचन्द्र के साथी दोनों युवक मोकलपुर मजरे मूसेपुर कला स्थित आजाद भट्ठा के पास मौजूद हैं और अवैध कारतूस बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और दोनों को मौके से दबोच लिया, जिनके पास से कुल 08 अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुए, जिनमें दोनों के पास से 4-4 कारतूस मिले। गिरफ्तारी 21 अगस्त 2025 की शाम करीब 6:30 बजे की गई और पकड़े गए आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया। इस सफलता को हंसवर पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक विजय कुमार सोनी, हेड कॉन्स्टेबल रवीन्द्र प्रताप यादव व कॉन्स्टेबल लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया।

और नया पुराने