टांडा (अम्बेडकरनगर)। तहसील टांडा क्षेत्र के थाना अलीगंज अन्तर्गत ग्राम चक आसोपुर में घनी आबादी के बीच शराब की दुकान खोले जाने की सूचना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जानकारी होते ही दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एकजुट होकर उपजिलाधिकारी अरविंद त्रिपाठी को शिकायती पत्र सौंपते हुए शराब की दुकान खोले जाने पर रोक लगाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले से गांव के बाहर संचालित ठेके का स्थानांतरण कराकर घनी बस्ती के बीच लाया जा रहा है। जिस जगह दुकान खोली जानी है, उसके समीप एक विद्यालय स्थित है और ठीक सामने भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी है, जहां प्रतिदिन ग्राम की महिलाएं और पुरुष पूजा-अर्चना करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दुकान खुलने से न केवल छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में दिक्कत होगी, बल्कि मंदिर में पूजा-पाठ का माहौल भी प्रभावित होगा।
ग्रामीणों की आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने मौके की परिस्थितियों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से साझा की और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि घनी आबादी एवं धार्मिक स्थल के समीप किसी भी स्थिति में शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। एसडीएम की इस पहल पर ग्रामीणों ने राहत महसूस करते हुए उनका आभार जताया।
