अम्बेडकरनगर। विद्या भारती द्वारा संचालित एक दिवसीय सम्पर्क टोली बैठक का आयोजन विवेकानन्द इंटर कॉलेज विद्युत नगर में संकुल संयोजक राम तीरथ यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक अवनि कुमार शुक्ल, प्रांतीय संपर्क प्रमुख दिलीप कुमार और जिला संपर्क प्रमुख नीरज उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत तिलक, बैज और अंग वस्त्र प्रदान कर किया। बैठक में संकुल अम्बेडकरनगर से कुल आठ सम्पर्क प्रमुख आचार्य उपस्थित रहे, जो शत-प्रतिशत उपस्थिति का प्रतीक रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए अवनि कुमार शुक्ल ने सम्पर्क टोली बैठक के ध्येय को स्पष्ट किया और अभियान के तहत कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया। प्रांतीय संपर्क प्रमुख दिलीप कुमार ने आचार्यों को संपर्क कार्य में ध्यान देने योग्य बिंदुओं की जानकारी दी और पंच परिवर्तन पर विशेष जोर दिया।
अंत में जिला संपर्क प्रमुख नीरज उपाध्याय ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। बैठक में विभिन्न विद्यालयों से आए संपर्क प्रमुख आचार्यों में अजीत सिंह, सर्वेश दुबे, अर्जुन, ऋतुराज सिंह, संजय ग्वाला, सत्येंद्र पाण्डेय और देवेन्द्र चौधरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

