हजियापुर नदी किनारे पेड़ के नीचे से आरोपी गिरफ्तार, गाली-गलौज के बाद उस्तरे से हमला कर युवक को किया घायल

अम्बेडकरनगर। जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीगंज पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी पर गाली-गलौज करने के बाद उस्तरे से हमला कर युवक को घायल करने का गंभीर आरोप है।

थाना अलीगंज पुलिस टीम ने जानकारी दी कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 179/2025 धारा 109, 118(1), 352, 351(3) बीएनएस के तहत नामजद आरोपी मो0 शाबिर शाह पुत्र नूर अली शाह निवासी मोहल्ला भलुवाआ को हजियापुर नदी किनारे पानी टंकी के पास पेड़ के नीचे से शनिवार दोपहर 1:14 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया।

घटना का विवरण बताते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी शाबिर शाह ने कमर जहाँ के पुत्र बेलाल अहमद को पहले मां-बहन की गंदी गाली दी। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अचानक जेब से उस्तरा निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में बेलाल अहमद के गाल और हाथ में गहरी चोटें आईं। पीड़ित को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान आरोपी जाते-जाते पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देता रहा।

गिरफ्तार आरोपी शाबिर शाह का आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने उजागर किया है। उसके खिलाफ पहले से मुकदमा संख्या 179/2025 धारा 109/118(1)/352/351(3) बीएनएस थाना अलीगंज में दर्ज है। पुलिस मानती है कि उसकी आपराधिक प्रवृत्ति पहले से रही है और इसी कारण क्षेत्रीय लोग भी उससे परेशान रहते थे।

इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक दीगम्बर दीक्षित, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार तथा कांस्टेबल विजय कुमार की टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आगे भी इसी तरह अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रह सके।

और नया पुराने