अम्बेडकरनगर। जिले में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भीटी थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गौरव वर्मा निवासी ग्राम सिगवनपुर पुरुषोत्तम पट्टी थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 21 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1.200 किलो नाजायज गांजा बरामद किया है।
यह कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे की गई, जब उपनिरीक्षक दुर्योधन लाल मय हमराह कांस्टेबल सूरज कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल राम नरेश भारद्वाज और कांस्टेबल हरि विष्णु बघेल गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध गांजा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना भीटी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि गौरव वर्मा का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। उस पर थाना अहिरौली में मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इससे साफ है कि आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से गांजा तस्करी के नेटवर्क के बारे में भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।
