अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के बजदहिया पाईपुर कोतुपुर केवटाही गांव में खुद को तांत्रिक बताने वाले एक व्यक्ति की करतूत उजागर होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आया। मामला सामने आते ही पीड़िता ने साहस दिखाते हुए थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, दयाराम निषाद नामक व्यक्ति लंबे समय से गांव में तांत्रिक बनकर झाड़-फूंक का काम करता था। इसी बहाने वह महिलाओं को अपने जाल में फंसाता और उनके साथ अनुचित व्यवहार करता था। हाल ही में सामने आए वायरल वीडियो ने उसकी असलियत खोल दी।
पीड़िता की शिकायत पर बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में सीओ सिटी नितीश कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गांव में इस घटना को लेकर गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे ढोंगी तांत्रिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि झाड़-फूंक और अंधविश्वास के नाम पर महिलाएं शोषण का शिकार न हों। पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है और अब ग्रामीण उम्मीद जता रहे हैं कि आरोपी को सख्त सजा मिलेगी।
