नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पांच माह से कर रहे थे शोषण

अम्बेडकरनगर। जनपद के थाना भीटी क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले का राजफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी ग्राम रावनडीह थाना भीटी के निवासी हैं। इनके नाम मो. कैफ कुरेशी पुत्र हकीकउल्लाह और मो. असरफ पुत्र रफीक बताए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार 21 अगस्त को भीटी पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। मुखबिर से मिली सूचना पर उपनिरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ भीटी–चनहा मार्ग पर ओनी की बगिया पहुंचे, जहां से करीब सुबह 9:15 बजे दोनों को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल तारकेश्वर पासवान और कांस्टेबल गुलाम गौस भी शामिल रहे।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर उसके साथ करीब पांच माह तक अवैध संबंध बनाए। इस दौरान लगातार शोषण के चलते पीड़िता गर्भवती हो गई। घटना की शिकायत मिलने के बाद पीड़िता के परिवार की तहरीर पर थाना भीटी में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 190/25 धारा 70(1)/352/351(3) बीएनएस व 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं, नाबालिग पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

और नया पुराने